Tu Mile Dil Khile – तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिए (Stebin Ben) Lyrics

Tu Mile Dil Khile Is Latest Bollywood Hindi Song Sung By Stebin Ben & Asees Kaur. This Song Is Written By Lijo George While Music Composed By Lijo G-Dj Chetas. It’s Released By Saregama Music Youtube Channel.

Song  Tu Mile Dil Khile
Featuring Stebin Ben & Larrissa Bonesi
Singer Stebin Ben & Asees Kaur
Lyrics Lijo George
Music Lijo G-Dj Chetas
Copyright Label Saregama Music
Tu Mile Dil Khile (Hindi)

भींगा भींगा ये समा
मैं और तू भी जवां
आ मेरे पास साथिया
मुझको बुला रही है
कातिल ये आँखें तेरी
आ मेरे पास साथिया
ना हो तू उदास
तेरे पास पास मैं
रहूँगा जिन्दगी भर
ना हो तू उदास
तेरे पास पास मैं
रहूँगा जिन्दगी भर
सारे संसार का प्यार
मैंने तुझी में पाया
तू मिले ..
तू मिले दिल खिले
और जीने को क्या चाहिये
हां तू मिले दिल खिले
और जीने को क्या चाहिये
चंदा तुझे ओ ..!
देखने को निकला करता है
आईना भी ओ ..!
दीदार को तरसा करता है
इतनी हसीं कोई नहीं
इतनी हसीं कोई नहीं
हुस्न दोनों जहाँ का
एक तुझमें सिमट के आया
तू मिले ..!
तू मिले दिल खिले
और जीने को क्या चाहिये
तू मिले दिल खिले
और जीने को क्या चाहिये

Read:  Muskurana Tera – देख ले वो अगर मुस्कुराना तेरा (Saaj Bhatt) Lyrics
Share

admin

Enformation is going to be used for enormous purpose that's can be flourish our knowledge of glamour world, health tips, social condition. And also global issue, entertainment, sports, travel, music, friends, Indian history, and many more. From here people will know more about their place from the information.

You may also like...