Resham Ka Rumal Is Latest Bollywood Hindi Song Sung By Shruti Rane. This Song Is Written By Rajesh Manthan While Music Composed By Gourov Dasgupta.
Song Resham Ka Rumal
Featuring Divya Agarwal
Singer Shruti Rane
Lyrics Rajesh Manthan
Music Gourov Dasgupta
Copyright Label Saregama Music
Resham Ka Rumal (Hindi)
दम दम दमके झुमका मेरा मारादा लश्कारा
रंग बिरंगी ओढ़नी मैं ओढ़ आई यारा
सुन जरा बोले क्या दिल का एक तारा
रेशम का हां
रेशम का रूमाल गले में डाल के
तू आजा ना आ वेट करूँ मैं
मैं चेरी वाली
मैं चेरी वाली लिपस्टिक लगाके अरे
कब से खड़ी हूं दरवाजे पे
ओ.. रेशम का हां
मेरी नथुनी हाले डोले
मेरा बिछुआ छम-छम बोले रे
मेरी नथुनी हाले डोले
मेरा बिछुआ छम-छम बोले
मेरी लाल चुनरिया सर से सरकती जाए
दिलदार मेरे मैं
हां ब्रांडेड वाला
हां ब्रांडेड वाला परफ्यूम लगाके अरे
कब से छिपी हूं मैं राजाई में
ओ.. रेशम का हां
जब जब देखु चेहरा तेरा
होश हुए आवारा
बंजारा तेरी हुई मैं
तू मेरा बंजारा
ढोलना सबसे तू मुझको है प्यारा
रेशम का हां
रेशम का रूमाल गले में डाल के
तू आ जाना डार्लिंग मेरे मैं
मैं महंगी वाली
मैं महंगी वाली गॉगल लगाके यहां
कब से खड़ी हूं दरवाजा पे
ओ.. रेशम का हां
मैं चेरी वाली लिपस्टिक लगाके अरे
मैं महंगी वाली गॉगल लगाके यहां
हां ब्रांडेड वाला परफ्यूम लगाके अरे
कब से खड़ी हूं दरवाजा पे
ओ.. रेशम का हां