Muskurana Tera Is Latest Hindi Song Sung By Saaj Bhatt. This Song Is Written By Azeem Shirazi While Music Composed By Sandeep Batraa.
Song Muskuraana Teraa
Starring Shoaib Ibrahim & Dipika Kakar Ibrahim
Singer Saaj Bhatt
Lyrics Azeem Shirazi
Music Sandeep Batraa
Copyright Label Voilà! Digi
Muskurana Tera (Hindi)
क्यूँ तेरे इश्क का केशरी रंग है
देख कर यूँ तुझे दिल मेरा दंग है
हुस्न देखा है पर तेरे जैसा नही
तेरे आगे तो हर रंग बेरंग है
सारी दुनिया की अब कोई कीमत नही
सारी दुनिया की अब कोई कीमत नही
सबसे महँगा है बस मुस्कुराना तेरा
मरने वाला तुझे देख कर जी उठे
देख ले वो अगर मुस्कुराना तेरा
सारी दुनिया की अब कोई कीमत नही
सबसे महँगा है बस मुस्कुराना तेरा
मरने वाला तुझे देख कर जी उठे
देख ले वो अगर मुस्कुराना तेरा
लफ्ज गूंगे है सब तेरी तारीफ में
रंग कैसे भरु तेरी तस्वीर में
हाथ उठाकर यहीं माँगता हूँ दुआ
तुझको लिख दे खुदा मेरी तकदीर में
मेरी हसरत ये है और कुछ भी नही
मेरी हसरत ये है और कुछ भी नही
वरना मुश्किल तो है साथ पाना तेरा
मरने वाला तुझे देख कर जी उठे
देख ले वो अगर मुस्कुराना तेरा
सारी दुनिया की अब कोई कीमत नही
सबसे महँगा है बस मुस्कुराना तेरा
मरने वाला तुझे देख कर जी उठे
देख ले वो अगर मुस्कुराना तेरा
देख ले वो अगर मुस्कुराना तेरा
अगर मुस्कुराना तेरा