Maan Meri Jaan Is Latest Breakup Song Sung By King. This Song Is Written By King While Music Composed By Saurabh Lokhande.
Album: ChampagneTalk
Featuring: Natasha Bharadwaj
Song: Maan Meri Jaan
Singer & Lyrics: King
Music Production: Saurabh Lokhande
Mix & Master: Hanish Taneja
Copyright Label: King
Maan Meri Jaan (Hindi)
मैं तेरी आँखों में उदासी कभी देख सकदा नै
तुझे खुश मैं रखूँगा सोह्णेया
मैं तेरे होठों पे खामोशी कभी देख सकदा नै
सारी बाते में सुनुँगा सोह्णेया
तेरे दिल से ना कभी खेलूँगा
सारे राज अपने मैं तुझको दे दूँगा
मेरी जान तूने मुझको पागल है किया
मेरा लगदा ना जिया तेरे बगैर
तू मान मेरी जान मैं तुझे जाने ना दूँगा
मैं तुझको अपनी बाँहों में छुपा के रखूँगा
तू मान मेरी जान मैं तुझे जाने ना दूँगा
मैं तुझको अपनी आँखो में बसा के रखूँगा
तू मान मेरी जान
तू मान मेरी जान !
तू मान मेरी जान !
मैं साया बनके साथ तेरे रहना 24 घण्टे
मैं रहना 24 घण्टे
तेरे बिना दिल लगदा नहीं !
मैं आँखों से चुरा लूँ जाना तेरे जो भी ग़म थे
हाय तेरे जो भी ग़म थे
तेरे बिना दिल लगदा नहीं !
मेरी बाहों में आके तू जाना नै
ऐसी रब्ब से मैं मांगू दुआ
तेरे दिल से ना कभी खेलूँगा
सारे राज अपने मैं तुझको दे दूँगा
मेरी जान तूने मुझको पागल है किया
मेरा लगदा ना जिया तेरे बगैर
तू मान मेरी जान मैं तुझे जाने ना दूँगा
मैं तुझको अपनी बाँहों में छुपा के रखूँगा
तू मान मेरी जान मैं तुझे जाने ना दूँगा
मैं तुझको अपनी आँखो में बसा के रखूँगा
तू माने मेरी जान
तू मान मेरी जान मैं तुझे जाने ना दूँगा
मैं तुझको अपनी बाँहों में छुपा के रखूँगा
तू मान मेरी जान मैं तुझे जाने ना दूँगा
मैं तुझको अपनी आँखो में बसा के रखूँगा
तू मान मेरी जान
तू मान मेरी जान !
तू मान मेरी जान !
मान मेरी जान !
तू मान मेरी जान !