Bana Sharabi Is Latest Hindi Movie Song Sung By Jubin Nautiyal. This Song Is Written By Tanishk Bagchi While Music Also Composed By Tanishk Bagchi.
Movie Govinda Naam Mera
Song Bana Sharabi
Featuring Vicky Kaushal & Kiara Advani
Singer Jubin Nautiyal
Lyrics Tanishk Bagchi
Music Tanishk Bagchi
Copyright Label Sony Music India
Bana Sharabi (Hindi)
पहली नज़र तेरी मार गयी
मेरी जान गयी सजना
एक ही धड़कन पास थी
जो तेरे पास गयी सजना
मैं सब छड आऊं तेरे लिए
दुनिया को भुलाउं तेरे लिए
बस कम ज़रा ये ग़म ज़रा कर दे
जो तूने पिलायी बना शराबी
है दिल में ना ग़म कोई ज़रा भी
तू मेरा हमदम तू मेरा दुश्मन
तू ही सज़ा है तू ही रिहाई
जो तूने पिलायी बना शराबी
है दिल में ना ग़म कोई ज़रा भी
तू मेरा हमदम तू मेरा दुश्मन
तू ही सज़ा है तू ही रिहाई
करने दे सबको यारा मेरी बुराई
मंज़ूर मुझको मेरी है ये तबाही
मैं जीना चाहूँ तेरे लिए
खुद को मैं बचा लूं तेरे लिए
इतना मुझपे एहसान ज़रा कर दे
जो तूने पिलायी बना शराबी
है दिल में ना ग़म कोई ज़रा भी
तू मेरा हमदम तू मेरा दुश्मन
तू ही सज़ा है तू ही रिहाई
जो तूने पिलायी बना शराबी
है दिल में ना ग़म कोई ज़रा भी
तू मेरा हमदम तू मेरा दुश्मन
तू ही सज़ा है तू ही रिहाई
ओ मौला ना जाने क्या तेरी ये माया
क्यों उससे मिलाया क्यों आशिक़ बनाया
जो दर्द दिया है तो सहना सीखा दे
क्या है मेरे दिल में तू उसे बता दे